हल्द्वानी: राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देहरादून टीम ने मारी बाजी
हल्द्वानी, अमृत विचार। शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देहरादून की टीम चैंपियनशिप रही। वहीं, एकल वर्ग का खिताब नैनीताल के देव बर्गली, टिहरी के सौरभ रावत और पौड़ी के सूरज मंडल के नाम रहा। हल्द्वानी मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन एकल और टीम वर्ग के मुकाबले …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देहरादून की टीम चैंपियनशिप रही। वहीं, एकल वर्ग का खिताब नैनीताल के देव बर्गली, टिहरी के सौरभ रावत और पौड़ी के सूरज मंडल के नाम रहा।
हल्द्वानी मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन एकल और टीम वर्ग के मुकाबले खेले गए। अंडर-14 बालक एकल वर्ग में नैनीताल के देव बर्गली विजेता, स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के युवराज उपविजेता रहे, स्पोर्ट्स कॉलेज दून के ही निकुंज पांडेय और नैनीताल के हिमांशु जोशी को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
अंडर-17 बालक वर्ग में टिहरी के सौरभ रावत विजेता, देहरादून के तरुण पंत उपविजेता बने। पौड़ी के ध्रुव देवली और देहरादून के विशाल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 बालक वर्ग में पौड़ी के सूरज मंडल विजेता और हरिद्वार के मोहम्मद शबान उपविजेता रहे। देहरादून के सत्यम व रुद्रप्रयाग के मोहम्मद रिजवान तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, अंडर-19 और अंडर-17 टीम चैंपियनशिप में देहरादून विजेता रहा। जबकि, अंडर-17 में हरिद्वार और अंडर-19 में चम्पावत उपविजेता बना।
निर्णायकों में मानस साह, पीपी गरजोला, मनोज पांडेय, मनोज कुमार, हरगोविंद पाठक, नमिता पाठक, महेश उपाध्याय, डीएन त्रिपाठी, ममता जोशी, मोहम्मद आरिफ, जीवन बिष्ट, सुनील रावत रहे। यहां मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, विशिष्ट अतिथि बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश बिष्ट, जिला खेल अधिकारी राशिका सिद्दीकी, तन्मय रावत, पूरन जोशी, सुरेश पांडेय, नरेंद्र भूटियानी, सुरेश पांडेय, संजय वर्मा, राहुल पवार, मनीष पवार, ब्लॉक खेल समन्वयक हरीश उपाध्याय, नवीन पांडेय आदि मौजूद रहे।
