Video : झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में भावुक हुईं कप्तान हरमनप्रीत कौर, फूट-फूटकर रोईं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लंदन। भारतीय महिला टीम लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी है। यह मुकाबला अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी झूलन गोस्वामी के लिए खास है, जो अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी हैं। मुकाबले से पहले झूलन को उनकी शानदार क्रिकेट करियर के लिए भारतीय …

लंदन। भारतीय महिला टीम लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी है। यह मुकाबला अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी झूलन गोस्वामी के लिए खास है, जो अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी हैं। मुकाबले से पहले झूलन को उनकी शानदार क्रिकेट करियर के लिए भारतीय टीम की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। यह झूलन और पूरी टीम के लिए काफी इमोशनल पल था। कप्तान हरमनप्रीत कौर तो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। इसके बाद झूलन ने हरमनप्रीत को ढांढस बंधाया। सोशल मीडिया पर इस भावुक पल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

झूलन ने मैच से पहले कहा, ‘बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ, मेरे परिवार, कोच, कप्तान सभी को धन्यवाद। इस मौके के लिए धन्यवाद, यह विशेष लम्हा है। मैंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की शुरुआत की और इंग्लैंड के खिलाफ ही खत्म कर रही हूं।

आपको बता दें कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर लार्ड्स पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस के लिए झूलन गोस्वामी को लेकर मैदान में पहुंची, यह कदम दिल छूने वाला था। हरमनप्रीत और झूलन दोनों टॉस के दौरान इंग्लैंड की कप्तान एमी जोंस के साथ खड़ी थीं। भारतीय कप्तान की आंखों में मैच से पहले भी आंसू थे। टॉस के बाद भारत की शानदार गेंदबाज झूलन ने प्रसारक ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से भी बात की। भारतीय टीम पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है और अब उसका लक्ष्य इसे 3-0 से जीतने का है, ताकि वे दो शतक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली झूलन को शानदार तरीके से विदाई दे सकें।

झूलन का काफी शानदार रिकॉर्ड
19 साल की उम्र में 2002 में डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी ने भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। झूलन ने इस दौरान टेस्ट में 44, वनडे में 254 और टी20 में 56 विकेट लिए हैं। झूलन वनडे में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की अकेली महिला खिलाड़ी भी हैं। साथ ही वह मिताली राज (232) के बाद सबसे ज्यादा 202 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।

ये भी पढ़ें : FIH Hockey World Cup : विश्व कप डेब्यू के लिए उत्साहित हैं अभिषेक, जानिए क्या कहा?

संबंधित समाचार