बागेश्वर पुलिस बेलगाम, वर्दी का रौब दिखाकर युवक को लॉकअप में बंद कर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बागेश्वर, अमृत विचार। पुलिस की मनमानी के तमाम वाकये आपने सुने होंगे। वर्दी का रौब दिखाकर पीड़ित के साथ ज्यादती का ऐसा ही मामला सामने आया है। कपकोट के किलपारा के ग्रामीण ने बागेश्वर कोतवाली पुलिस पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक व उसके परिजनों ने शनिवार को जिलाधिकारी व …

बागेश्वर, अमृत विचार। पुलिस की मनमानी के तमाम वाकये आपने सुने होंगे। वर्दी का रौब दिखाकर पीड़ित के साथ ज्यादती का ऐसा ही मामला सामने आया है। कपकोट के किलपारा के ग्रामीण ने बागेश्वर कोतवाली पुलिस पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक व उसके परिजनों ने शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पूर्व जिपं सदस्य भागीरथी देवी ने भी पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से मांग की है कि यदि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे सभी ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिलाधिकारी रीना जोशी व पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

किलपारा निवासी लक्ष्मण राम ने कहा है कि 21 सितंबर को उसे ग्राम प्रधान द्वारा सूचना दी गई कि कोतवाली से सूचना मिली है कि महिला हेल्पलाइन में किसी ने उसकी शिकायत की है जिसे महिला हेल्पलाइन बुलाया गया है। कहा कि प्रधान के कहने पर वह 23 सितंबर को महिला हेल्पलाइन बागेश्वर पहुंचा तो वहां कोई शिकायत दर्ज नहीं थी। कहा कि कुछ देर बाद ही हंसी देवी व दिनेश राम व एक अज्ञात व्यक्ति कोतवाली पहुंचे तो वहां पर तैनात पुलिस कर्मी उसे लेकर लॉकअप में ले गए तथा उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।

आरोप लगाया कि इस बीच वह पुलिस से सच्चाई जानकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करते रहा लेकिन पुलिस उसे पीटती गई। बाद में उसने जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपना इलाज कराया तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराया। पीड़ित ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

संबंधित समाचार