रुद्रपुर: आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं को पोषाहार किट बांटे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत वार्ड नं 36 दरियानगर में पोषाहार सामग्री किट वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा ने आंगनबाड़ी केंद्र पर नवजात शिशुओं को अन्न प्रासन करवाया व महिलाओं के गोदभराई की रस्म अदा की। साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रदेश सरकार द्वारा वितरित की जाने …

रुद्रपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत वार्ड नं 36 दरियानगर में पोषाहार सामग्री किट वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा ने आंगनबाड़ी केंद्र पर नवजात शिशुओं को अन्न प्रासन करवाया व महिलाओं के गोदभराई की रस्म अदा की। साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रदेश सरकार द्वारा वितरित की जाने वाली पोषाहार किट भी बांटी।

कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा ने कहा कि जच्चा बच्चा दोनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमारी प्रदेश की धामी सरकार महिला एव उसके शिशु के विकास के लिये निरन्तर योजनाएं चला रही है, जिसका सीधा लाभ हमारी गरीब परिवार की महिला को मिल रहा है।

वहीं विधायक अरोरा ने आगनबाड़ी कार्यकताओ के कार्य की सराहना की, जो निरन्तर बस्तियों में घर-घर जाकर इन योजनाओं का लाभ गरीब जनता को दिलवाती है। कार्यक्रम में भाजपा महिला जिला मंत्री श्वेता मिश्रा, फरजाना बेगम, पार्षद बब्लू सागर, सीडीपीओ आशा नेगी, सुपरवाइजर लीला परिहार, आशा जोशी, रीता, प्रभा ,भगवती, अनिता मिश्रा, कमला गोस्वामी, रंजू, प्रेमलता, संगीता राय, सीमा सरकार, हेमलता पाल, सहायिका सुनीति विश्वास, संजीता राय, कंचन, कविता, विमला, आशा कांता आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार