देहरादून: महेंद्र, मयंक, अभय उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल के सदस्य बने

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल में चार सदस्यों का चयन निर्विरोध किया गया है। वहीं एक सदस्य को चुनाव के जरिए चुना गया। रेडियोलॉजी से महेंद्र भंडारी, अभय नेगी, पैथोलॉजी से मयंक राणा, आशीष चंद्र खाली और फिजियोथैरेपी से नरेश परिहार को चुना गया। महेंद्र, मयंक और अभय को दोबारा काउंसिल में सदस्य चुना …

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल में चार सदस्यों का चयन निर्विरोध किया गया है। वहीं एक सदस्य को चुनाव के जरिए चुना गया।

फिजियोथैरेपी में चुनाव के बाद नरेश परिहार का चयन हुआ। उन्हें 58, आलोक त्यागी को 45 और अमन दमीर को आठ वोट मिले। सदस्यों ने कहा कि छात्रों को कॉलेजों में बेहतर शिक्षा एवं सुविधाएं प्रदान कराए जाने एवं पैरामेडिकल कॉलेजों में मानकों के पालन कराने को कार्य किए जाएंगे। चुनाव निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार राय, पीठासीन अधिकारी संदीप राणा, सहायक पीठासीन व्यवस्थापक अधिकारी प्रकाश सेमवाल व मनीष राणा की देखरेख में हुआ।

संबंधित समाचार