हल्द्वानी: ऑल इंडिया पुलिस जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण पदक जीते

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सीआरपीएफ काठगोदाम सेंटर के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया पुलिस जूडो प्रतियोगिता में छह स्वर्ण पदक जीते। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से सेंटर ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। काठगोदाम पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 19 से 24 सितम्बर के बीच हुई ऑल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सीआरपीएफ काठगोदाम सेंटर के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया पुलिस जूडो प्रतियोगिता में छह स्वर्ण पदक जीते। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से सेंटर ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। काठगोदाम पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 19 से 24 सितम्बर के बीच हुई ऑल इंडिया पुलिस जूडो प्रतियोगिता में सीआरपीएफ काठगोदाम सेंटर के 22 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इनमें एच मालातेश, अनिल शर्मा, दिलीप कुमार, गगनप्रीत सिंह ने एक-एक और रंजन आरके ने दो स्वर्ण जीते।

इसके अलावा एस हेरोजीत, अभिजीत वी लाल, गौरी पाठक, डब्ल्यू बी चानू ने रजत और मंदीप गोगोई, ऊषा पासवान ने कांस्य पदक जीता। टीम के मैनेजर एच मालातेश और कोच सेवाब्रत देउरी थे। सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पुलिस उप महानिरीक्षक सतीश कुमार लिण्डा और उप कमांडेंट डीबी यादव ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

संबंधित समाचार