Video : महसा अमिनी के बाद हदीस नजफी की मौत, सुरक्षाबलों ने मारी छह गोलियां, महिलाओं के साथ कर रही थी प्रदर्शन
तेहरान। ईरान में पुलिस हिरासत में महसा अमिनी की मौत के बाद से देशभर में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। महिलाएं सड़कों पर उतरकर हिजाब का विरोध कर रही हैं। ये महिलाएं विरोध स्वरूप अपने बाल भी काटकर सरकार को चुनौती दे रही हैं। अब हिजाब विरोधी प्रदर्शनों की अगुआई कर रहीं 20 साल …
तेहरान। ईरान में पुलिस हिरासत में महसा अमिनी की मौत के बाद से देशभर में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। महिलाएं सड़कों पर उतरकर हिजाब का विरोध कर रही हैं। ये महिलाएं विरोध स्वरूप अपने बाल भी काटकर सरकार को चुनौती दे रही हैं। अब हिजाब विरोधी प्रदर्शनों की अगुआई कर रहीं 20 साल की हदीस नजफी ईरान के सुरक्षाबलों की गोली का शिकार हो गई। नजफी को सुरक्षाबलों ने छह गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर उनकी मौत से संबंधित कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
Hadis Najafi, an Iranian protester seen in a widely shared video tying her hair back before confronting security forces, has been killed, according to her family. She is said to have been shot multiple times.pic.twitter.com/a732uXmaID
— Kian Sharifi (@KianSharifi) September 25, 2022
महिलाओं के साथ कर रहीं थी विरोध
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नजफी के परिवार ने ही उनकी मौत के बाद अंतिम रस्म का वीडियो जारी किया है। ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि अब तक किसी न्यूज एजेंसी ने इनकी पुष्टि नहीं की है। नजफी की याद और उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले भी कई वीडियोज सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हदीस तेहरान से कुछ दूर स्थित कराज शहर में कई महिलाओं के साथ विरोध कर रहीं थीं। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें छह गोलियां मारीं।
महिला का नाम हदीस नजफी है, जो ईरान में टिकटॉक और इंस्टाग्राम का पॉपुलर चेहरा थी। इससे पहले हदीस नजफी का एक एंटी हिजाब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें प्रदर्शन में शामिल होने से पहले बाल बांधते देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हदीस को ‘पोनीटेल गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा था।
ये है मामला
बता दें कि ईरान में 16 सितंबर को महसा अमीनी की मॉरल पुलिस की कस्टडी में मौत हो गई थी। इसके बाद देश में हिजाब और सख्त पाबंदियों के खिलाफ विरोध प्रर्दशन शुरू हुए। इनमें चार महिलाओं समेत अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : एस जयशंकर ने अमेरिकी मीडिया को लगाई फटकार कहा- भारत को लेकर कवरेज में हैं ‘पूर्वाग्रह’
