कोविड संक्रमण से मुक्त हुआ मुरादाबाद, अब नहीं है कोई एक्टिव केस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिला एक बार फिर कोविड संक्रमण से मुक्त हो गया। अब कोई एक्टिव केस नहीं है।  इस वर्ष संक्रमण से 20 मरीजों की कोविड से मौत भी हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक 46885 मरीज इससे बीमार हुए। जिसमें कुल 369 की मौत भी बीमारी से हुई। …

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिला एक बार फिर कोविड संक्रमण से मुक्त हो गया। अब कोई एक्टिव केस नहीं है।  इस वर्ष संक्रमण से 20 मरीजों की कोविड से मौत भी हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक 46885 मरीज इससे बीमार हुए। जिसमें कुल 369 की मौत भी बीमारी से हुई। जिसमें इस वर्ष 20 लोगों ने इस संक्रमण से जान गंवाईं। कोविडरोधी टीकाकरण के बढ़े ग्राफ से संक्रमण में तेजी से कमी आई।

आईडीएसपी के जिला डेटा मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया कि अब जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त है। वर्तमान में कोई सक्रिय मरीज न तो अस्पताल में हैं और होम आइसोलेशन में। अब तक जिले में 18 व उससे अधिक आयु के 4,57,754 लोगों को बूस्टर डोज का टीका लग चुका है। जबकि पहले, दूसरे और प्रीकाशन या बूस्टर डोज को मिलाकर 25 सितंबर तक 57,07, 216 डोज का टीकाकरण हो चुका है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। फिलहाल किसी मरीज का इलाज नहीं चल रहा है, सभी स्वस्थ हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गांधी जयंती पर होंगे विविध आयोजन, डीएम ने बैठक में दिया निर्देश

संबंधित समाचार