बांदा: पूरे दम-खम से निकाय चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार,बांदा। नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर व जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। नगर पालिका, नगर पंचायत व वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भेज गए आवेदन पत्रों की जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा …

अमृत विचार,बांदा। नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर व जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। नगर पालिका, नगर पंचायत व वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भेज गए आवेदन पत्रों की जानकारी दी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरे दम से लड़ेगी।

स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में सोमवार को जिला व शहर तथा फ्रंटल संगठनों के प्रभारियों की बैठक में नगर निकाय चुनाव की रूपरेखा तय की गई। जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निकाय चुनाव पूरे दम से लड़ेगी। प्रत्येक निकाय में अध्यक्ष से लेकर वार्ड सभासद तक का चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के चुनाव के लिए कांग्रेस जन बढ़-चढ़कर चुनाव में भागीदारी का आह्वान किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गए आवेदन पत्रों की जानकारी देते हुए संभावित उम्मीदवारों से आवेदन भरने के निर्देश दिए गए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दीपावली से पहले वह प्रत्येक नगर पालिका और नगर पंचायत का दौरा करेंगे। इस मौके पर तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र के पदारथपुर गांव में प्रत्याशी को सर्वाधिक वोट दिलाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत मिश्रा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक शिरोमण भाई, पीसीसी सदस्य मुमताज अली, रामपाल अवस्थी, गजेंद्र सिंह पटेल, सीमा खान, बलदेव वर्मा, सूरज बाजपेई, धीरेंद्र सिंह पटेल, अशरफ उल्ला रंपा, रमेशचंद्र कोरी, शिवाकांत मिश्रा, राजेश सोनी, बाबूराम निषाद, शब्बीर सौदागर, जुगनू, राजेश गुप्ता, कैलाश नाथ बाजपेई, सुखदेव गांधी आदि मौजुद रहे।

यह भी पढ़े… फर्रुखाबाद: कुकर्म के बाद बालक की हत्या मामले में युवक दोषी करार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session LIVE: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी