फर्रूखाबाद : नलकूप के पास सो रहे ग्रामीण की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फर्रूखाबाद, अमृत विचार । खेत में नलकूप के पास सो रहे अधेड़ ग्रामीण के सिर में वजनदार वस्तु मार कर हत्या कर दी गई। सुबह खेत की ओर से निकले ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा। हत्या की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। भाई ने अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। …

फर्रूखाबाद, अमृत विचार । खेत में नलकूप के पास सो रहे अधेड़ ग्रामीण के सिर में वजनदार वस्तु मार कर हत्या कर दी गई। सुबह खेत की ओर से निकले ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा। हत्या की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। भाई ने अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बुढ़नामऊ निवासी 50 वर्षीय रामकुमार कटियार रोजाना खेत में लगे नलकूप के पास चारपाई डाल कर सोते थे। सोमवार को भी वह घर से रात नौ बजे सोने नलकूप पर चले गए। मंगलवार सुबह वहां से‌ निकले ग्रामीणों ने चारपाई पर रामकुुमार को पड़ा देखा, उनके सिर में गहरा घाव और खून फैला पड़ा था।

परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। बड़े भाई अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  रंजिश में हत्या करने की चर्चा है। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि रामकुमार की हत्या करने की बजह खोजी जा रही है। जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- बहराइच: हत्या कर शव श्मशान में फेंका, शाम को ही घर से गया था युवक

संबंधित समाचार