अल्मोड़ा: रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा गया सल्ट का रजिस्ट्रार कानूनगो
अल्मोड़ा, अमृत विचार। रिश्वतखोरी की सूचना पर कुमाऊं विजलेंस की टीम ने सल्ट के रजिस्ट्रार कानूनगो को रंगेहाथ दबोच लिया। जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। रजिस्ट्रार कानूनगो के सरकारी और निजी आवास में भी छापेमारी की गई और यहां से टीम को भारी मात्रा में नगदी मिली। एसपी विजिलेंस प्रहलाद सिंह मीणा …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। रिश्वतखोरी की सूचना पर कुमाऊं विजलेंस की टीम ने सल्ट के रजिस्ट्रार कानूनगो को रंगेहाथ दबोच लिया। जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। रजिस्ट्रार कानूनगो के सरकारी और निजी आवास में भी छापेमारी की गई और यहां से टीम को भारी मात्रा में नगदी मिली।
एसपी विजिलेंस प्रहलाद सिंह मीणा ने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें शिकायत करते हुए बताया था कि उसने एक जमीन की रजिस्ट्री कराई थी और दाखिल खारिज करानी थी। दाखिल खारिज कराने के एवज में सल्ट के रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब खान 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत पर विजिलेंस की टीम सल्ट पहुंची और रजिस्ट्रार कानूनगो की उस वक्त गिरफ्तारी कर ली गई, जब वो 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।
मौके पर ही टीम ने आरोपी की तलाश ली तो उसकी जेब से 77840 रुपए और बरामद हो गए। जिसके बाद टीम ने उसके मौलेखाल सल्ट स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की। सरकारी आवास से टीम को और 80 हजार रुपए मिले। इसके अलावा एक आई फोन, 12 बोर की बंदूक और 13 कारतूस भी मिले।
विजलेंस की टीम ने दो तरफा कार्रवाई करते आरोपी के हल्द्वानी गौजाजाली स्थित निजी आवास में छापेमारी की। यहां से टीम को दो लाख 10 हजार रुपए की नगदी मिली। एसपी विजिलेंस प्रहलाद सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा किए गए अन्य सभी सरकारी कार्यों की जांच की जाएगी। एसपी गुडवर्क करने वाली टीम को पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।
