कानपुर: उग्रवाद रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने बनाई विशेष शाखा, जानिये क्या होगा टास्क
कानपुर, अमृत विचार। आतंकवाद और उग्रवाद के बढ़ते खतरे को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस अब विशेष कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। उग्रवाद, आतंकवाद , आतंकी फंडिंग, उनके तंत्र और स्लीपर माड्यूल पर पुलिस पैनी नजर रखेगी और कार्रवाई करेगी। इसके लिए पुलिस आयुक्त ने कमिश्नरेट में विशेष शाखा का गठन किया है। यह …
कानपुर, अमृत विचार। आतंकवाद और उग्रवाद के बढ़ते खतरे को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस अब विशेष कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। उग्रवाद, आतंकवाद , आतंकी फंडिंग, उनके तंत्र और स्लीपर माड्यूल पर पुलिस पैनी नजर रखेगी और कार्रवाई करेगी। इसके लिए पुलिस आयुक्त ने कमिश्नरेट में विशेष शाखा का गठन किया है। यह शाखा आवश्यकता पड़ने पर केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई करेगी। वर्तमान समय में देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी जारी है। ऐसे समय में पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने इस विशेषज्ञ दस्ते का गठन किया है।
पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पहली बार स्पेशल सेल का गठन इसलिए किया गया, ताकि शहर में कट्टरपंथी एवं उग्रवादी तत्वों की किसी भी गतिविधि पर प्रभावी अंकुश लग सके । यह विशेष शाखा विशेष अपराध जैसे आतंकवाद, उग्रवाद व इनसे जुड़े आर्थिक लेनदेन, फंडिंग के ऊपर कार्रवाई करेगी।
यह विशेष शाखा गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 व संशोधित अधिनियम 2019 के अधिनियमों का प्रभावी उपयोग कर शांति व्यवस्था के लिए कार्य करेगी। शाखा का कार्य क्षेत्र कानपुर पुलिस कमिश्नरेट होगा। विशेष शाखा उग्रवाद, आतंकवाद, सांप्रदायिक हिंसा, उपद्रव, उग्रवाद व आतंकवाद को फंडिंग के तंत्र को तोड़ेगी। साथ ही विशेष शाखा इस प्रकार के तत्वों की प्रोपेगंडा ऐक्टिविटी को भी रोकेगी। इसके अलावा विशेष शाखा अवैध नागरिकों की पहचान, उनकी जांच और सत्यापन का काम भी करेगी। विशेष शाखा इसके अलावा कट्टरपंथी संगठनों, प्रतिबंधित संगठनों, विवादित संगठनों पर भी अपनी नजर रखेगी।
यह विशेष शाखा अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था के आधीन काम करेगी और इसका पर्यवेक्षण संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था करेंगे। सेल में एक इंस्पेक्टर, छह अन्य सहयोगी तथा 20 मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी रखे गए हैं। सेल के जिम्मे शहर का बड़ा टास्क भी होगा। इंस्पेक्टर फीलखाना अमित भड़ाना को इस शाखा का प्रभारी बनाया गया है। सहायक प्रभारी एसआई अर्पित तिवारी को बनाया गया है। टीम में एसआई अक्षय त्यागी, मानस अग्निहोत्री, कुलदीप सिंह, सूरज चौहान हैं।
ये भी पढ़ें-कानपुर: बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट के फिर से जांच को भेजे गए नमूने, मुख्तार ने की थी अपील
