मुरादाबाद: नमकीन, कुट्टू का आटा और काले नमक का खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने लिया नमूना, जांच को भेजा
मुरादाबाद। दशहरा, दीवाली में जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़़ न हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दो प्रतिष्ठानों की जांच कर नमकीन, कुट्टू का आटा, काला नमक और मसाला फेन का नमूना लिया। टीम ने खुशहालपुर में उषा टावर के समीप सनराइज मार्ट से नमकीन, काला नमक और हिमगोल्ड ब्रांड का कुट्टू …
मुरादाबाद। दशहरा, दीवाली में जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़़ न हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दो प्रतिष्ठानों की जांच कर नमकीन, कुट्टू का आटा, काला नमक और मसाला फेन का नमूना लिया।
टीम ने खुशहालपुर में उषा टावर के समीप सनराइज मार्ट से नमकीन, काला नमक और हिमगोल्ड ब्रांड का कुट्टू का आटे का नमूना लिया। इसके अलावा न्यू डेज मार्ट मिठौनी भोगपुर से लावन्या मसाला फेन और पैक्ड नमकीन का नमूना लिया।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि नमूने जांच के लिए संभागीय खाद्य प्रयोगशाला वाराणसी भेजा गया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमिता जिज्ञासु, ज्योत्सना त्रिपाठी, जगदंबा प्रसाद शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- हल्द्वानी: महिला महाविद्यालय में सेमिनार, छात्राओं ने विशेषज्ञों से सीखे व्यक्तित्व विकास के गुर
