UP Congress को मिला नया मुखिया, बृजलाल खाबरी को सूबे में मिली पार्टी की कमान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में बृजलाल खाबरी नए कांग्रेस अध्यक्ष होंगे। शनिवार को पार्टी ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया। इस बारे में एआईपीसी सदस्य डॉक्टर अजय आर्य ने बताया कि पार्टी ने बृजलाल खाबरी पर जो भरोसा जताया है उसको लेकर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता काम करेगा। इसके साथ ही …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में बृजलाल खाबरी नए कांग्रेस अध्यक्ष होंगे। शनिवार को पार्टी ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया। इस बारे में एआईपीसी सदस्य डॉक्टर अजय आर्य ने बताया कि पार्टी ने बृजलाल खाबरी पर जो भरोसा जताया है उसको लेकर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता काम करेगा। इसके साथ ही कांग्रेस ने 6 नेताओं को प्रांतीय अध्यक्ष कि जिम्मेदारी सौंपी है। जिनमे नसीमुद्दीन सिद्दीकी और नकुल दुबे को शामिल किया गया है।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा शनिवार को नोटिस जारी कर पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम का एलान किया गया. नोटिस में कहा गया, कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्ष के रुप में नियुक्ती की है। पार्टी के ओर से जारी नोटिस में बृज लाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

विधानसभा चुनाव में बुरे तरीके से हारे थे खाबरी
बृजलाल खाबरी जी (पूर्व सांसद,जालौन) को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बृजलाल खाबरी उत्तर प्रदेश की महरौनी विधानसभा से पिछला चुनाव लड़ा था। उनकी पत्नी उर्मिला देवी सोनकर ने उरैया सीट से ताल ठोकी थी। दोनों ही कांग्रेस के प्रत्याशी थे। लेकिन दोनों का चुनाव में बुरा हाल हुआ और पती-पत्नी अपनी-अपनी सीटों पर चौथे स्थान पर रहे थे। बृजलाल खाबरी को महजह 4,334 वोट हासिल हुए थे, जबकि उनकी पत्नी को करीब 4600 मत मिले थे।

ये भी पढ़ें-81वीं ‘इंडियन रोड कांग्रेस’ लखनऊ में 08 से 11 अक्टूबर को होगी: जितिन प्रसाद

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर PM मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने उन्हें नमन किया
लखनऊ विश्वविद्यालय में शक्तिदूत करेंगे छात्राओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सुरक्षित वातावरण बनाने में निभाएंगे भूमिका
1 जनवरी से पब्लिक वाहनों में VLTD अनिवार्य: लोकेशन ट्रैकिंग शुरू, मुख्यालय में खुला हाईटेक कमांड सेंटर, सुरक्षा को मिलेगा बूस्ट
अंकिता भंडारी हत्याकांड : वायरल ऑडियो मामले में पूर्व भाजपा विधायक को नोटिस, पत्नी ने लगाया छवि खराब करने का आरोप  
चिनहट में हाहाकार... पांच दुकानों में लगी आग, धमाके के साथ फटे सिलेंडर, दमकल की गाड़ियों ने करीब पांच घंटे बाद बुझाई आग