गांधी जयंती 2022: मंत्री एके शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को महात्मा गांधी की तरह बताया महानायक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज राजधानी में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी के तहत रिवरफ्रंट स्थित सड़क पर एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नगर विकास की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के मंत्री ए के शर्मा ने बाइकर्स को सम्मानित किया। यह वही …

लखनऊ। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज राजधानी में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी के तहत रिवरफ्रंट स्थित सड़क पर एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नगर विकास की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के मंत्री ए के शर्मा ने बाइकर्स को सम्मानित किया।

यह वही बाइकर्स है जिन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्रदेश के भीतर 15 दिनों में एक लाख किलोमीटर की दूरी तय कर गांव-गांव तक स्वच्छता की अलख जगाने का काम किया है। बताया जा रहा है कि यह स्वच्छता पखवाड़ा 17 सिंतबर से लेकर आज यानी 2 अक्टूबर तक मनाया गया है।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुये कहा कि एक सदी के महानायक महात्मा गांधी रहे, तो इस समय के महानायक पीएम नरेंद्र मोदी हैं। इसलिए एक स्वच्छाग्रही के जन्मदिवस यानी की 17 सिंतबर से शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़े का समापन आज 2 अक्टूबर के दिन दूसरे स्वच्छाग्रही महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलते हैं, जिसका सीधा उदाहरण स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत है। इस अवसर पर पॉयनियर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गांधी की वेशभूषा धारण कर सादगी का परिचय दिया,वहीं लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: इण्डियन स्वच्छता लीग में बोले मंत्री एके शर्मा- कहीं कोई गंदगी फैलाये तो उसे रोकें

संबंधित समाचार