अल्मोड़ा: मां पर था बच्ची को जान से मारने का आरोप अब मिली जमानत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा,अमृत विचार। अपने ही औलाद की हत्या का प्रयास करने वाली मां को जमानत मिल गई है। बीती सात जुलाई को बेस अस्पताल की नर्स स्नेह लता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि छह जुलाई की देर शाम बहू पारुल ने अपनी तीन माह की पुत्री श्रद्धा को मारना शुरू किया। …

अल्मोड़ा,अमृत विचार। अपने ही औलाद की हत्या का प्रयास करने वाली मां को जमानत मिल गई है। बीती सात जुलाई को बेस अस्पताल की नर्स स्नेह लता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि छह जुलाई की देर शाम बहू पारुल ने अपनी तीन माह की पुत्री श्रद्धा को मारना शुरू किया। रात तक उसे बेरहमी से मारा।

आरोप था कि बच्ची का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पति और सास ने आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल की। बेस चौकी से मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को बमुश्किल बचाया। अगले दिन जिला अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवाया गया।

सास ने आरोप लगाया कि बहू नशे में रहती है और उससे व पति से ढाई लाख रुपये मांग रही थी। रुपए न देने पर अपनी बेटी के साथ सास और पति को भी मारने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा और मासूम बच्ची को शिशु सदन में संरक्षण के लिए रखा गया।

सास ने झूठी और मनगढ़ंत कहानी बनाई इधर आरोपित ने न्यायालय में जमानती प्रार्थनापत्र दाखिल किया। आरोपित की ओर से पैनल अधिवक्ता मो इमरोज ने न्यायालय को बताया कि सास ने झूठी और मनगढ़ंत घटना बताकर बहू को फंसाने का प्रयास किया है। व्यक्तिगत रंजिश के चलते कहानी बनाई गई है, वह अपनी बहू से पीछा छुड़ाना चाहती थी। मेडिकल रिपोर्ट में भी गला दबाने या ऐसी कोई चोट का प्रमाण नहीं है।

संबंधित समाचार