अयोध्या: मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सा मेला में 468 का हुआ उपचार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। आयुष विभाग के निर्देश पर रामनगरी में राम की पैड़ी पर आयोजित मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सा मेले का उद्घाटन महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया। मेले में कुल 468 लोगों की उच्च रक्तचाप, ब्लड शुगर समेत अन्य जांच की गई तथा परामर्श के साथ निशुल्क औषधि प्रदान किया गया। अयोध्या मंडल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ …

अयोध्या। आयुष विभाग के निर्देश पर रामनगरी में राम की पैड़ी पर आयोजित मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सा मेले का उद्घाटन महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया। मेले में कुल 468 लोगों की उच्च रक्तचाप, ब्लड शुगर समेत अन्य जांच की गई तथा परामर्श के साथ निशुल्क औषधि प्रदान किया गया।

अयोध्या मंडल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संगीता भाटिया के नेतृत्व में आयोजित इस निशुल्क मंडलीय चिकित्सा मेला में चिकित्सा अधिकारियों डॉ गरिमा कुशवाहा, डॉ विपिन पाण्डेय, डॉ पंकज सिंह और डॉ आशुतोष राय के अलावा राजकीय डॉ बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के इन्टर्नस की टीम ने भी सहयोग किया।

आयोजक डॉ संगीता भाटिया ने बताया कि आयुष विभाग के निर्देश इस तरह का आयोजन मंडल के अन्य जिलों में किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में होम्योपैथिक औषधियों के साथ ही बायोकेमिक दवाएं और और कई तरह के मलहम का निशुल्क वितरण किया गया। अयोध्या के गृहस्थ, साधु-संतों के अलावा बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों ने मेले का लाभ उठाया।

शिविर में डॉ. प्रीति सक्सेना बाराबंकी, डॉ. फरहाना सगीर सुल्तानपुर, डॉ. घनश्याम चौधरी अयोध्या, डॉ.जयप्रकाश वर्मा अंबेडकरनगर, डॉ. अनुपमा अमेठी के अलावा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, श्रीराम अस्पताल के डॉ. अजय कुमार गुप्त, राजकीय होम्योपैथिक जिला अस्पताल के डॉ. रईस अहमद का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष रवि शर्मा, अभिलाष पांडे, कैलाश मिश्रा, आशीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-हमीरपुर: गाय में मिले लंपी वायरस जैसे लक्षण, शुरू हुआ उपचार

संबंधित समाचार