रुद्रपुर: कपड़े खरीदने बाजार गई दो बहनें हुई लापता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कपड़े खरीदने बाजार आईं बिंदुखेड़ा निवासी दो बहनें लापता हो गईं। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। बिंदुखेड़ा निवासी अजीत सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्रियां सरवजीत कौर और सिमरनजीत कौर 29 …

रुद्रपुर, अमृत विचार। कपड़े खरीदने बाजार आईं बिंदुखेड़ा निवासी दो बहनें लापता हो गईं। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

बिंदुखेड़ा निवासी अजीत सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्रियां सरवजीत कौर और सिमरनजीत कौर 29 जुलाई को रुद्रपुर बाजार से कपड़े खरीदने की बात कहते हुए घर से निकली थी।

देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंची। जिस पर उन्होंने बाजार व रिश्तेदारी में दोनो खोजबीन की। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने दोनों पुत्रियों के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए दोनों की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरें भी खंगालने शुरू कर दिये है।

संबंधित समाचार