पहल : प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने को निकाली गई जागरूकता रैली
अमृत विचार, बांदा। उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन फतेहपुर के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देश पर आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिये जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कंपनी कमांडर मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय ने रैली के उद्देश्य के बारे में बताया की यह …
अमृत विचार, बांदा। उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन फतेहपुर के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देश पर आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिये जागरूकता रैली निकाली।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कंपनी कमांडर मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय ने रैली के उद्देश्य के बारे में बताया की यह रैली जनमानस को जागरूक करने के लिये निकाली जा रही है। बताया कि बाजार से सामान आदि लाने के लिये कपड़े या जूट के बने थैले का प्रयोग करें क्योंकि प्लास्टिक नष्ट नहीं होती, जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है और हमारे जनजीवन तथा स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
यदि हमारा पर्यावरण शुद्ध एवं स्वच्छ रहेगा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा। रैली विद्यालय से आरंभ होकर पीलीकोठी छावनी चौराहा गूलरनाका बाबूलाल चौराहा होते हुए विद्यालय में संपन्न हुई। रैली का नेतृत्व चीफ ऑफीसर मंगल प्रसाद ने किया। रैली में लगभग 165 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के वाणिज्य प्रवक्ता राहुल द्विवेदी, व्यवसायिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, सीनियर कैडेट नीरज सिंह, रोहित साहू, अंशु निगम, आकाश सिंह गौर, इसरार का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:- बरेली: मिशन शक्ति जागरुकता रैली को एडीजी ने दिखाई हरी झंडी
