हल्द्वानी: जनपद में 6468 परिवारों के बनेंगे नए राशन कार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लक्ष्मण मेहरा, हल्द्वानी। जनपद में अंत्योदय राशन कार्ड की सुविधा से वंचित लाभार्थियों को जल्द ही इसका लाभ मिलने लगेगा। वहीं, प्राथमिक परिवार व राज्य खाद्य योजना के तहत भी पात्रों के नए राशन कार्ड बनाये जायेंगे। जिले में करीब 6468 परिवारों के नए राशन कार्ड बनेंगे। इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने पात्रों का …

लक्ष्मण मेहरा, हल्द्वानी। जनपद में अंत्योदय राशन कार्ड की सुविधा से वंचित लाभार्थियों को जल्द ही इसका लाभ मिलने लगेगा। वहीं, प्राथमिक परिवार व राज्य खाद्य योजना के तहत भी पात्रों के नए राशन कार्ड बनाये जायेंगे। जिले में करीब 6468 परिवारों के नए राशन कार्ड बनेंगे। इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने पात्रों का चिन्हिकरण करना शुरू कर दिया है।

लंबे अर्से से गरीब परिवारों के हक पर डाका मारकर बैठे लोगों के खिलाफ सरकार द्वारा चलाई गयी ‘अपात्र को ना, पात्र को हां’ मुहिम के तहत राज्य में करीब 90 हजार राशन कार्ड सरेंडर हुए हैं। जिसमें से जनपद नैनीताल में 6468 परिवारों ने अपने कार्ड सरेंडर कराए हैं। इनमें अंत्योदय के 701, प्राथमिक परिवार के 3528 व राज्य खाद्य योजना के 2239 कार्ड शामिल हैं। पात्रों को इसका लाभ देने के लिए सरकार के आदेशों पर कार्यवाही शुरू हो गई है।

जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल के अनुसार जनपद में वर्तमान में 17072 परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ मिल रहा है। सरेंडर हुए कार्डों का लाभ पात्रों को मिल सके, इसके लिए हर ब्लाक स्तर पर चयन किया जा रहा है। ग्रामसभाओं में खुली बैठक कर अब तक सैकड़ों लाभार्थियों का चयन हो चुका है। वहीं 1200 से अधिक पात्रों को नया राशन कार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है।

ब्लॉक क्षेत्रों के अंतर्गत जिन परिवारों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कराए हैं, उन्हीं क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों को वरियता के आधार पर चिन्हित कर नया राशन कार्ड जारी किया जायेगा। इसके अलावा कोटे के आधार पर भी नए राशन कार्ड बनाये जायेंगे। – मनोज कुमार डोभाल, जिला पूर्ति अधिकारी, नैनीताल

अंत्योदय कार्ड धारकों को मिले निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिलिंग का लाभ
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में अंत्योदय योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए पंजीकृत कार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2023-23 में तीन गैस सिलेंडरों को रिफिलिंग कर निशुल्क उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश जारी करते हुए योजना के अंतर्गत पंजीकृत कार्ड धारकों को लाभान्वित करते हुए तीन गैस सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए प्रचार-प्रसार करने को कहा। साथ ही जनपद स्तर पर क्षेत्र पंचायतों की बैठकों, विकासखंड कार्यालयों, नगर पालिका, नगर निगम तथा पंचायत घरों में योजना का अपने स्तर से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये, जिससे पात्र लाभार्थियों को समय पर इसका लाभ मिल सके।

संबंधित समाचार