बहराइच: बारिश ने बदरंग किया दशहरा, पूजा पंडाल और रामलीला मैदान में भरा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बहराइच। बुधवार सुबह चार बजे से शुरू हुई बारिश जारी है। बारिश ने दशहरा पर्व बदरंग कर दिया है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के पूजा पंडाल और राम लीला मैदान में पानी भर गया है। बारिश के चलते सन्नाटा पसर गया है। लोगों में मायूसी छा गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के …

अमृत विचार, बहराइच। बुधवार सुबह चार बजे से शुरू हुई बारिश जारी है। बारिश ने दशहरा पर्व बदरंग कर दिया है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के पूजा पंडाल और राम लीला मैदान में पानी भर गया है। बारिश के चलते सन्नाटा पसर गया है। लोगों में मायूसी छा गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार तड़के बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश के चलते शहर के मोहल्लों में पानी भर गया है। शहर के मोहल्ला रायपुर राजा वार्ड नंबर छह में नालियां चोक होने से पानी दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में ही भर गया है। लोग पानी के बीच में पूजा के लिए जा रहे हैं। जरवल रोड के दशहरा मेले में बारिश होने से जश्न का माहौल खराब कर दिया है।

विजयदशमी के मौके पर बुधवार को रामलीला परिसर व पूरा क्षेत्र पानी पानी हो गया है। पूजा पंडालों में जाने की राह तक लोगों के लिए मुश्किल भरी हो गयी है। नवरात्र का उत्साह, उल्लास, आस्था, भक्ति और मेले के रंग को भारी बारिश ने बेरंग कर दिया। पूजा-पंडालों में सन्नाटा पसर गया। इस कारण श्रद्धालुओं को घर में ही मायूस होकर बैठना पड़ा। प्रतिवर्ष मेला प्रांगण में हजारों व्यापारी दुकान लगाते हैं, लगभग सभी व्यापारी ने दो दिन पहले से ही मेला प्रांगण में जगह सुनिश्चित कर अपनी दुकान सजा चुके थे। क्षेत्र के अलावा दूर दराज से आये व्यापारी बारिश की वजह से बहुत ही परेशान दिखे ।

जरवल रोड रामलीला महोत्सव समिति के पदाधिकारियों का मानना है की बारिश होने से लगभग बीस लाख रुपये से अधिक का नुकसान मेला में दुकान लगाने पहुंचे व्यापारियों का हुआ है। जरवल रोड रामलीला मैदान में पानी ही पानी है। कुछ यही हाल अन्य क्षेत्रों का है। शहर के रामलीला मैदान में पानी भर गया है। इससे दशहरा पर्व फीका पड़ गया है। इसी तरह बारिश होता रहा तो समस्या हो सकती है।

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद सिलेंडर ब्लास्ट: अब तक 4 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक

संबंधित समाचार