Ind Vs SA 1st ODI : अफ्रीका के खिलाफ भारत की पहले बैटिंग, घटाए गए ओवर…देखें प्लेइंग-11

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ।  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। शिखर धवन की अगुआई वाली युवा भारतीय टीम इसमें उतर रही है। मैच से पहले बारिश खलल डाल रही है। कप्तान शिखर धवन ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी …

लखनऊ।  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। शिखर धवन की अगुआई वाली युवा भारतीय टीम इसमें उतर रही है। मैच से पहले बारिश खलल डाल रही है। कप्तान शिखर धवन ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है, यह मैच 40-40 ओवर का कर दिया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका- जानेमन मलान, क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, तबरेज शम्सी।

भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अयय्र, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज।

फिर घटाए गए ओवर, अब 3.45 बजे शुरू हो सकता है मैच

ताजा जानकारी के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला शाम 3.45 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 3.30 मिनट पर होगा। मैच को अब 45 की बजाय 40-40 ओवर का कर दिया गया है।

घट गए पहले वनडे के ओवर

लखनऊ में जैसे ही टॉस होने वाला था, तभी बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में एक बार फिर कवर्स लगा दिए गए हैं। माना जा रहा है कि अब ओवर्स को कम किया जा सकता है और टॉस में देरी भी हो गई है। अगर बारिश नहीं आती है तो तीन बजे के बाद मैच शुरू हो सकता है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि अब मैच 45-45 ओवर का किया जाएगा।

लखनऊ में फिर बारिश शुरू
लखनऊ में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है और पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। मैदान भी गीला है, ऐसे में टॉस में लगातार देरी हो रही है। अगर बारिश रुकती है तब भी मैच कबतक शुरू हो पाएगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया ,‘‘बारिश के कारण टॉस में देरी। शुरुआती निरीक्षण के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में वनडे मैच का समय आधे घंटे आगे बढ़ा दिया गया है।’’ मैच अब दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा, जबकि टॉस एक बजे के बजाय एक बजकर 30 मिनट पर होगा। बारिश के कारण भारतीय टीम बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं ले पाई थी।

 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ (इकाना स्टेडियम) में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच नौ अक्टूबर को रांची में आयोजित होगा। सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग -11

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, वायन पर्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी रबाडा, एनरिक नॉर्किया।

ये भी पढ़ें : भारत ने AFC U-17 Asian Cup क्वालीफायर्स में कुवैत को 3-0 से हराया, थांगलसुन गंगटे ने दागे दो गोल

संबंधित समाचार