बाघ के दहशत से गांव वालों में हड़कंप, घर में सो रही बच्ची को बनाया शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पटना: बिहार के एक गांव में बाघ ने हड़कंप मचा दिया है, जिसके चलते गाव वाले दहशत में आ गए हैं। ये मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा का है। जहां करीब एक दर्जन गांव के लोग पहले से ही दहशत के कारण खेतों में नहीं जा रहे थे। इस बीच, बुधवार की रात सिंगाही …

पटना: बिहार के एक गांव में बाघ ने हड़कंप मचा दिया है, जिसके चलते गाव वाले दहशत में आ गए हैं। ये मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा का है। जहां करीब एक दर्जन गांव के लोग पहले से ही दहशत के कारण खेतों में नहीं जा रहे थे। इस बीच, बुधवार की रात सिंगाही गांव में घर में सोई 12 वर्षीय बच्ची को बाघ ने मार डाला।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पालक्काड हादसे में हुई मौतों पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

इस घटना के बाद अब लोग घर में रहने से भी डर रहे हैं। हालांकि पिछले 24 दिनों से वन विभाग की टीम बाघ को खोजने में जुटी है। वन विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि गोवधार्ना क्षेत्र के सिंगाही गांव में बुधवार की रात अचानक बाघ ने दस्तक दे दी और रामाकांत मांझी की पुत्री बगड़ी अपने घर में सोयी हुई थी।

शव छोड़कर भागा बाघ
इसी बीच, शिकार की खोज में भटकता हुआ बाघ उसके करीब पहुंच गया। बाघ ने बगड़ी कुमारी के ऊपर हमला कर दिया और उसे खींच कर ले जाने लगा। लड़की ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तो लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो बाघ एक गन्ने के खेत में बच्ची के शव को छोड़कर भाग गया।

वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक ने का कहना है कि बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, बाघ पहले खेतों में काम करने वालों को निशाना बनाता था, लेकिन पहली बार वह घर पर हमला किया है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई, SP बोले- कानून हाथ में न लें लोग

संबंधित समाचार