अमेज़न ‘सुपर वैल्यू डेज’ के दौरान ग्रॉसरी पर बचत की पेशकश, इन फ्रेश ऑफर्स का मिलेगा लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर कल तक ‘सुपर वैल्यू डेज’ और अमेज़न डॉट इन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान ग्रॉसरी पर सुपर बचत की पेशकश की गयी है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ग्राॅसरी और घर के जरूरी सामान, पैकेज्ड फ़ूड, स्नैक्स व बेव्रिजज, उपयोगी वस्‍तुओं पर 50 प्रतिशत तक …

नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर कल तक ‘सुपर वैल्यू डेज’ और अमेज़न डॉट इन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान ग्रॉसरी पर सुपर बचत की पेशकश की गयी है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ग्राॅसरी और घर के जरूरी सामान, पैकेज्ड फ़ूड, स्नैक्स व बेव्रिजज, उपयोगी वस्‍तुओं पर 50 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश की गयी है। ग्राहक सिंगल ऑनलाइन डेस्टिनेशन से सुविधाजनक डिलीवरी विकल्पों के साथ दावत, टाटा संपन्न, फॉर्च्यून, निविया, कैडबरी, डेटॉल, डाबर, मदर डेयरी, और आशीर्वाद सहित अन्य लोकप्रिय ब्रांडों से ग्रेट प्राइस और फ्रेश ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 81.66 पर आया

 

संबंधित समाचार