हल्द्वानी: पौड़ी बस हादसे और हिमस्खलन में जान गंवाने वाले पर्वतारोहियों को श्रद्धांजलि, शहीद पार्क में एकजुट हुए लोग
हल्द्वानी, अमृत विचार। पौड़ी बस दुर्घटना और उत्तरकाशी में हिमस्खलन में जान गंवाने वाले पर्वतारोहियों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है। बृहस्पतिवार शाम को उत्तराखंड कार्मिक शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पदाधिकारियों ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पौड़ी बस दुर्घटना और उत्तरकाशी में हिमस्खलन में जान गंवाने वाले पर्वतारोहियों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है। बृहस्पतिवार शाम को उत्तराखंड कार्मिक शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पदाधिकारियों ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल की महिला उपाध्यक्ष संगीता जोशी, गोकुल सिंह मर्तोलिया, जिला संयोजक जगदीश सिंह बिष्ट, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल, चतुर्थ श्रेणी महासंघ के अध्यक्ष नाजिम सिद्दीकी, महामंत्री हरकेश सिंह भारती, जिलाध्यक्ष मोहन राम, सुरेश यादव, रमेश गिरी, हेम त्रिपाठी आदि रहे।
