हल्द्वानी: जी का जंजाल बन गया है शहर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में नगर निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाने का कार्य लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। कार्य की धीमी गति के कारण लोगों को कीचड़ व धूल के गुबार से परेशानी हो रही है। जगदंबानगर में भी सीवर लाइन निर्माण के कारण बीते कई महीनों से लोग परेशान …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में नगर निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाने का कार्य लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। कार्य की धीमी गति के कारण लोगों को कीचड़ व धूल के गुबार से परेशानी हो रही है। जगदंबानगर में भी सीवर लाइन निर्माण के कारण बीते कई महीनों से लोग परेशान हैं। जगदंबानगर में हल्की सी बारिश में कीचड़ तथा धूप में धूल का गुबार लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

यहां बता दें कि शहर में नगर निगम सीवर लाइन बिछाने का कार्य कर रहा है। लोगों का आरोप है कि सीवर लाइन बिछाने का कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है। जगदंबानगर में भी सीवर लाइन बिछाने का कार्य लंबे समय से चल रहा है। सड़क को खोदकर छोड़ दिया है। जिस कारण वाहन चालकों व राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिन भी क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछ रही है उन स्थानों में धूल, कीचड़ व गड्ढों के कारण लोग परेशान हैं। जगदंबानगर क्षेत्र के लोगों ने इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है।

शहर में सीवर लाइन बिछाना एक अनिवार्य हिस्सा है। इस कार्य के लिए सड़कों की खुदाई भी जरूरी है। इसके निर्माण के दौरान निश्चित तौर पर लोगों को परेशानी होती है। नगर निगम के पास डामरीकरण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है। निर्माणाधीन क्षेत्रों में जल्द ही डामरीकरण किया जाएगा। ताकि लोगों को कीचड़ व धूल से निजात मिल सके। – पंकज उपाध्याय, आयुक्त नगर निगम

संबंधित समाचार