शांतिपुर: शराब उन्मूलन अभियान समिति के युवाओं ने शराब तस्कर का पीछा कर पकड़े 38 पाउच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शांतिपुरी, अमृत विचार। शांतिपुरी नंबर 4 में गठित शराब उन्मूलन समिति के युवाओं ने शनिवार को गांव के सड़क के किनारे अवैध कच्ची शराब ले जा रहे एक तस्कर का पीछा किया। इस दौरान युवाओं ने उससे 38 पाउच अवैध कच्ची शराब पकड़ ली। तस्कर शराब सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गया। शनिवार …

शांतिपुरी, अमृत विचार। शांतिपुरी नंबर 4 में गठित शराब उन्मूलन समिति के युवाओं ने शनिवार को गांव के सड़क के किनारे अवैध कच्ची शराब ले जा रहे एक तस्कर का पीछा किया। इस दौरान युवाओं ने उससे 38 पाउच अवैध कच्ची शराब पकड़ ली। तस्कर शराब सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गया।

शनिवार सुबह बारिश के दौरान तस्कर कट्टे में अवैध कच्ची शराब की सप्लाई कर रहा था। तभी ग्राम प्रधान रोहित तिवारी व स्थानीय युवकों ने उसका पीछा किया तो वह कच्ची शराब का कट्टा सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गया। युवाओं ने कट्टे से 38 कच्ची शराब के पाउच बरामद कर उसे नष्ट कर दिया। क्षेत्र में बड़ी मात्रा में लंबे समय से अवैध कच्ची शराब की सप्लाई किच्छा व नजदीकी कोटखर्रा क्षेत्र से होती रही है।

कई बार ग्रामीणों ने इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई लेकिन जब इससे कोई हल नहीं निकला तो ग्रामीणों ने स्वयं ही अवैध नशाखोरी उन्मूलन समिति का गठन कर इसके खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है। अब इसका करीब 80% से अधिक असर दिखने भी लगा है। लेकिन, अभी भी शान्तिपुरी नंबर 1,2,3,4, जवाहरनगर, हल्दूधार, शिवपुरी नं6, शान्तिनगर व नगला से शान्तिपुरी गेट के क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर अवैध कच्ची शराब की सप्लाई एवं बिक्री लगातार धड़ल्ले से हो रही है।

नगला से शान्तिपुरी गेट तक का आलम तो यह है कि एक परिवार से कई कई लोग अवैध नशाखोरी में कई बार जेल की हवा खा चुके हैं। बावजूद इसके इनका यह धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब व हरियाणा व दूसरे स्थानों की अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री भी लगातार जारी है। शराब पकड़ने वालों में ग्राम प्रधान रोहित तिवारी, बृजेश धामी, पंकज जोशी, शुभम कोरंगा, निखिल कोरंगा, नवीन कोरंगा, टिका बिष्ट, पारश, इन्दु आदि दर्जनों युवाओं मौजूद थे।

संबंधित समाचार