प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हल्द्वानी दौरे में उपहार में मिली ऐपण कलाकृति की होगी नीलामी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार फिर कुमाऊंनी लोक संस्कृति चर्चा में है। वजह है कुमाऊंनी ऐपण की वो कलाकृति जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरुप दी गई थी। 30 दिसंबर 2021 को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरुप ऐपण की कलाकृति भेंट की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बार फिर कुमाऊंनी लोक संस्कृति चर्चा में है। वजह है कुमाऊंनी ऐपण की वो कलाकृति जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरुप दी गई थी। 30 दिसंबर 2021 को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरुप ऐपण की कलाकृति भेंट की गई थी। अब इन्हीं ऐपण कलाकृति की ऑनलाइन नीलामी होने जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1219 उपहारों की नीलामी कर रहा है। इनमें उत्तराखंड की लोककला को दर्शाते ऐपण की कलाकृति भी शामिल है।

यह ऑनलाइन नीलामी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को शुरू हुई थी और 12 अक्टूबर तक चलेगी। आप भी वेबसाइट https://pmmementos.gov.in पर पंजीकरण कराकर इस ऑनलाइन नीलामी में शामिल हो सकते हैं, जहां कुमाऊं की ऐपण कलाकृति के अलावा मृर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए उपहार भी शामिल हैं। नीलामी के लिए बोली 12 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक लगाई जा सकेगी।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो ऐपण कलाकृति भेंट की गई थी, वह लाल रंग के बैकग्राउंड पर सूती कपड़े पर बनी है। इस पर सफेद व नारंगी रंग से ऐपण कलाकृति उकेरी गई है। चार फीट ऊंचे व डेढ़ फीट चौड़े कपड़े के ऊपरी हिस्से पर भगवान गणेश की आकृति बनी हुई है। कपड़े के निचले हिस्से में 2022 का हस्तनिर्मित कैलेंडर तैयार किया गया है। इसे प्रियंका शर्मा और टीम ने तैयार किया था।

संबंधित समाचार