ओटीएस : रफ्तार नहीं पकड़ सकी एकमुश्त समाधान योजना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हमीरपुर। परिवहन विभाग ने वाहनों से टैक्स वसूली के लिए पेनाल्टी में 100 फीसदी छूट के साथ एक अप्रैल 2022 से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की थी, लेकिन जिले के वाहन स्वामियों को शायद यह नहीं भायी।  तीन हजार से अधिक वाहनों के मुकाबले 255 वाहनों के ही आवेदन विभाग को प्राप्त हुए। …

अमृत विचार, हमीरपुर। परिवहन विभाग ने वाहनों से टैक्स वसूली के लिए पेनाल्टी में 100 फीसदी छूट के साथ एक अप्रैल 2022 से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की थी, लेकिन जिले के वाहन स्वामियों को शायद यह नहीं भायी।  तीन हजार से अधिक वाहनों के मुकाबले 255 वाहनों के ही आवेदन विभाग को प्राप्त हुए। इसमें 6.80 करोड़ की बकाएदारी के सापेक्ष मात्र 1.93 करोड़ ही जमा हो सका। जिसे देखते विभाग ने 500 से अधिक वाहन स्वामियों को आरसी व 1800 को नोटिस जारी की है।

सड़कों पर स्वामियों ने खूब वाहन दौड़ाते हुए कमाई की, लेकिन जब टैक्स अदा करने की बारी आई तो कदम पीछे खींच लिए। इसके चलते कई करोड़ का बकाया हो गया। चूंकि बकाये पर पैनाल्टी का 100 फीसदी छूट के बाद भी वाहन स्वामी बकाया जमा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों को राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू की।

अधिकारियों ने भी सोचा कि इस योजना में पैनाल्टी छूट का प्रावधान है, तो बड़ी तादाद में वाहनों से टैक्स प्राप्त होगा, लेकिन यह उम्मीद भी फेल हो गई।  जिले में सड़कों पर तीन हजार 87 वाहनों पर परिवहन विभाग का छह करोड़ 80 लाख बकाया था। जिसमें मात्र 289 वाहनों के आवेदन विभाग को प्राप्त हुए। जिनमें 255 वाहनों का एक करोड़ 53 लाख पांच हजार 620 रुपये ओटीएस योजना के तहत जमा कराए गए।

वहीं कार्यालय द्वारा 764 वाहनों से एक करोड़ 51 लाख पांच हजार 70 व तहसील द्वारा आठ लाख 76 हजार रुपये बकाया जमा कराया गया है। एआरटीओ आरपी सिंह ने बताया कि 26 सितंबर के बाद 500 से अधिक बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी की गई है। वहीं 1800 बकाएदारों को नोटिस भेजी जा रही हैं। कहा कि ओटीएस योजना वाहन स्वामियों के लिए काफी फायदेमंद थी, लेकिन उम्मीद के हिसाब से आवेदन नहीं आए। कहा कि कुल 1019 वाहनों से 1.93 करोड़ बकाया जमा कराया गया हैं।

यह भी पढ़ें:- बरेली: ओटीएस योजना के लिए रविवार को भी खुलेगा आरटीओ

संबंधित समाचार