लखनऊ: गरज के साथ बारिश ने मचाई तबाही, बिजली गुल, कई जगह गिरे पेड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने राजधानी के लोगों को परेशान कर दिया है। बारिश ने नगर निगम के दौवों की पोल खोल दी। बारिश के चलते करीब आधे शहर की बिजली गुल रही। लेसा के कंट्रोल रूम में बिजली की शिकायतों को लेकर रातभर फोन बजता रहा। कभी …

अमृत विचार, लखनऊ। पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने राजधानी के लोगों को परेशान कर दिया है। बारिश ने नगर निगम के दौवों की पोल खोल दी। बारिश के चलते करीब आधे शहर की बिजली गुल रही। लेसा के कंट्रोल रूम में बिजली की शिकायतों को लेकर रातभर फोन बजता रहा। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश का सिलसिला जारी रहा। देर रात गरज चमक के साथ तूफानी बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। साथ ही जिन्हें काम न हो उन्हें बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

इंदिरानगर उपकेंद्र में गिरी आकाशीय बिजली

इंदिरानगर के सेक्टर 25 स्थित उपकेंद्र में आकाशीय बिजली गिरने से 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर बंद हो गया। इससे सेक्टर-18,19,20 समेत की इलाकों की बिजली गायब रही। मुंशीपुलिया डिवीजन के अंतर्गत मानस सिटी फीडर ब्रेकडाउन हो गया। मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र रात 10.30 बजे 10 एमवीए ट्रांसफार्मर ट्रिप हो गया।

पुरनिया में गिरा पेड़

पुरनिया के पास तेज हवा और बारिश के चलते बीच सड़क पर पेड़ गिर गया जिससे वहां से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों ने पेड़ को किनारे करवा दिया है लेकिन नगर निगम ने अब तक उसे वहां से हटाने की जहमत नहीं उठाई है न ही उन्हें आने-जाने वालों की जान की कोई परवाह है।

यह भी पढ़ें… लखनऊ: यूपी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अस्पताल में भरा पानी

संबंधित समाचार