अनिल देशमुख की जमानत को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में बम्बई हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को धनशोधन मामले में जमानत मंजूर की गयी थी। मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को संबंधित मामले के सूचीबद्ध …

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में बम्बई हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को धनशोधन मामले में जमानत मंजूर की गयी थी। मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को संबंधित मामले के सूचीबद्ध होने के बाद आज दोपहर दो बजे फिर से उल्लेख करने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें- ‘मुस्लिमों का दिमाग ठीक करना है, तो इनका बहिष्कार करो’, BJP सांसद के बयान पर मचा बवाल

सॉलिसिटर जनरल ने शीर्ष अदालत के समक्ष मामले का उल्लेख किया और तत्काल सुनवाई की मांग की। गौरतलब है कि बम्बई उच्च न्यायालय ने गत छह अक्टूबर को देशमुख की जमानत याचिका को मंजूरी दे दे दी थी। न्यायमूर्ति एनजे जमादार की एकलपीठ ने अपने आदेश में देशमुख को एक लाख रुपये का निजी प्रतिभूति और इतनी ही जमानत राशि जमा करने के निर्देश दिये थे। इसके साथ ही न्यायालय और जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने की शर्तें भी रखी थीं।

ये भी पढ़ें- ‘शहरी नक्सली’ गुजरात में प्रवेश की फिराक में, राज्य उन्हें बर्बाद कर देगा: पीएम मोदी

संबंधित समाचार