उन्नाव: दो पालियों में होगी पीईटी की परीक्षा, 3,7152 अभ्यर्थी होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में 15 ओर 16 अक्टूबर को होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम अपूर्वा दुबे ने विकास भवन में बैठक की। उन्नाव में 15 ओर 16 अक्टूबर को होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम अपूर्वा दुबे ने विकास भवन …

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में 15 ओर 16 अक्टूबर को होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम अपूर्वा दुबे ने विकास भवन में बैठक की। उन्नाव में 15 ओर 16 अक्टूबर को होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम अपूर्वा दुबे ने विकास भवन में बैठक की। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 23 परीक्षा केन्द्रों में पीईटी को सकुशल एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।

उन्होने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों, प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये है कि परीक्षा के दिन सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, साफ सफाई और आवश्यक विद्यालय स्तर से होने वाली तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

दो पालियों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक परीक्षा
डीएम ने बताया कि 15 ओर 16 अक्टूबर को चार पालियों में परीक्षा आयोजित करायी जायेगी। 15 अक्टूबर को प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 12 बजे तक और दूसरी पाली अपरान्हन 3 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पन्न करायी जायेगी। 16 अक्टूबर को प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से मध्यांहन 12 बजे तक और दूसरी पाली अपरान्हन 3 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पन्न होगी। हर पाली में 9,288 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 15 अक्टूबर को दोनों पालियों में कुल 18,576 और 16 अक्टूबर को 18,576 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

सीसीटीवी की निगरानी में होगा पेपर
दोनों दिवसों में कुल 37152 परीक्षार्थी भाग लेंगे। पीईटी को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए नामित नोडल एजेन्सी को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा संचालन के निर्देश दिये गये हैं।

उप जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में सुव्यवस्थित तरीके से संचालन के लिए पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौपी गयी है। जबकि जिला स्तरीय अधिकारियों में जोनल, सेक्टर और स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: धूमधाम से मनाया जाएगा अयोध्या में छठवां दीपोत्सव, कमिश्नर ने की बैठक

संबंधित समाचार