खुदकुशी : जिले में दो लोगों ने फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बांदा। कोतवाली क्षेत्र नरैनी के सियार पाखा (गुढ़ा कला) गांव निवासी अजय कुमार (22) पुत्र लक्ष्मी रैदास ने बुधवार की सुबह कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जब दोपहर के समय बहन माया उसे खाना देने गई तो देखा दरवाजे बंद थे। कुण्डी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। दरवाजे …

अमृत विचार, बांदा। कोतवाली क्षेत्र नरैनी के सियार पाखा (गुढ़ा कला) गांव निवासी अजय कुमार (22) पुत्र लक्ष्मी रैदास ने बुधवार की सुबह कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जब दोपहर के समय बहन माया उसे खाना देने गई तो देखा दरवाजे बंद थे। कुण्डी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई।

दरवाजे की दरारों से झांककर देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही वह चीख पड़ी। शोरशराबा सुनकर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि अजय नशे का आदी था। वह अक्सर नशे में झगड़ा करता रहता था। सुबह भी वह नशे में घर आया और उत्पात मचाने लगा। घरवालों ने उसे डांट डपटकर कमरे के अंदर कर दिया। नाराज होकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

नाराज किशोरी ने फंदा लगाया

सिर्फ पचास रुपए न मिलने से नाराज किशोरी ने कमरे के अंदर दुपट्टे से छप्पर की धन्नी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे पिता ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही वह चीख पड़ा। आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के दरदा गांव निवासी रूबी देवी (15) पुत्री सभाजीत ने मंगलवार की रात कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो पिता को आशंका हुई। पिता ने दरवाजे की कुण्डी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। किसी तरह पिता दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर पहुंचा। देखा तो रूबी फंदे पर लटक रही थी। आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता ने बताया कि वह दो दिन पहले हैदराबाद से कमाकर लौटा है। उसकी बेटी रूबी अपने चचेरे भाई के बर्थडे में जाने के लिए 50 रुपए मांग रही थी। रुपया देने से मना करने पर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

यह भी पढ़ें:- खुदकुशी : प्रेमी की हरकत से तंग आकर किशोरी ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार