बरेली: प्रधानों की मदद से ट्राली में सफर पर लगाई जाएगी रोक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली से हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर ट्रैक्टर ट्राली में सफर करने पर रोक लगा दी गई है। परिवहन विभाग अब ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अधिकारी गांव के प्रधानों के साथ बैठक कर लोगों से ट्राली पर सफर नहीं करने …

बरेली, अमृत विचार। कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली से हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर ट्रैक्टर ट्राली में सफर करने पर रोक लगा दी गई है। परिवहन विभाग अब ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अधिकारी गांव के प्रधानों के साथ बैठक कर लोगों से ट्राली पर सफर नहीं करने की अपील करेंगे। उसके बाद भी अगर लोग ट्राली पर सफर करते हैं तो ट्रैक्टर टाली को सीज करने के साथ ही चालान की कार्रवाई की जाएगी।

आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर तक ग्रामीण इलाकों में जाकर प्रधान और ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपील की जाएगी कि वह ट्रैक्टर ट्राली में सफर नहीं करें। इसके बाद भी अगर ग्रामीण ट्रैक्टर और ट्राली में सफर करते हैं तो फिर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। जागरूकता के लिए प्रधानों को पत्र भेजा जाएगा। इसके अलावा पंफलेट भी छपवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें – बरेली: बेंगलुरू के इंजीनियर करेंगे ईवीएम की एफएलसी, निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज

संबंधित समाचार