-16 डिग्री तापमान में सर्वाइव करने की संघर्ष कर रहीं जान्हवी कपूर, फिल्म ‘मिली’ का टीजर रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘मिली’ का टीजर रिलीज हो गया है। सत्यघटित घटना पर आधारित इस थ्रिलर फिल्म का टीजर पूरी तरह जान्हवी कपूर पर फिल्माया गया है, जिसमें वह माइनस 16 डिग्री तापमान में सर्वाइव करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। ये भी पढ़ें:-रणवीर-आलिया से लेकर नयनतारा-विग्नेश तक, …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘मिली’ का टीजर रिलीज हो गया है। सत्यघटित घटना पर आधारित इस थ्रिलर फिल्म का टीजर पूरी तरह जान्हवी कपूर पर फिल्माया गया है, जिसमें वह माइनस 16 डिग्री तापमान में सर्वाइव करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:-रणवीर-आलिया से लेकर नयनतारा-विग्नेश तक, कैट-विक्की समेत आठ सेलेब्स मनाएंगे पहला करवा चौथ
टीजर में दिखाया गया है कि मिली एक फ्रीजर के अंदर फंस गई है। उसका चेहरा अंदर के माइनस डिग्री तापमान के कारण लाल पड़ चुका है। किसी तरह ज़िंदा रहने के लिए मिली अपने हाथ आपस में रगड़ रही है। मिली वर्ष 2019 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म हेलन की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे ओरिजिनल फिल्म के निर्देशिक मुत्थुकुट्टी ज़ेवियर ने ही निर्देशित किया है।
मिली का स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने लिखा है। जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 4 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:-OTT पर राजकुमार की ‘मोनिका! ओ माई डार्लिंग’, जल्द होगी फिल्म रिलीज
