नाटो की घोषणा, यूक्रेन को मिसाइलों से सुरक्षा के हथियार करायेगा उपलब्ध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ब्रसेल्स। उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने रूस की मिसाइलों से सुरक्षा के लिए यूक्रेन को उन्नत वायु रक्षा हथियार उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस और नीदरलैंड द्वारा यूक्रेन उपलब्ध कराये जाने वाले हथियारों में मिसाइल और रडार शामिल हैं। अमेरिका ने पहले भी इसी तरह का …

ब्रसेल्स। उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने रूस की मिसाइलों से सुरक्षा के लिए यूक्रेन को उन्नत वायु रक्षा हथियार उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस और नीदरलैंड द्वारा यूक्रेन उपलब्ध कराये जाने वाले हथियारों में मिसाइल और रडार शामिल हैं। अमेरिका ने पहले भी इसी तरह का वादा किया था। जर्मनी द्वारा उपलब्ध करायी गई एक उन्नत प्रणाली पहले से ही यूक्रेन में है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन यूक्रेन को सूचना एकत्र करने और रसद क्षमताओं का समर्थन करने के लिए हवाई रक्षा मिसाइलों के साथ-साथ सैकड़ों हवाई ड्रोन दान करेगा। वह पहले से वितरित 64 के अलावा 18 हॉवित्जर आर्टिलरी गन भी उपलब्ध करायेगा। ब्रसेल्स में बुधवार की बैठक के बाद अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने जा रहे हैं कि यूक्रेन पास वह है उसे प्रभावी किये जाने की जरूरत है।”

फ्रांस 2 टेलीविज़न को दिए साक्षात्कार में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि वह यूक्रेन को वायु रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करेगा। लेकिन उन्होंने यह निर्दिष्ट नहीं किया कि कौन सी प्रणाली भेजेगा। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य कार्य आबादी को ड्रोन हमलों से बचाना होगा। नीदरलैंड ने कहा कि वह यूक्रोन को वायु रक्षा मिसाइलें उपलब्ध करायेगा। डच रक्षा मंत्री काजसा ओलोंगरेन ने कहा कि रूसी हमलों को ‘यूक्रेन और उसके लोगों के लिए समर्थन के साथ ही पूरा किया जा सकता है।’ कनाडा ने उपग्रह संचार और ड्रोन कैमरों सहित कई सैन्य सहायता उपलब्ध कराये जाने का वचन दिया।

ये भी पढ़ें:- Ukraine War: ईरान निर्मित कामिकेज़ ड्रोन ने यूक्रेन के कीव क्षेत्र पर किया हमला

संबंधित समाचार