बरेली: कोरोना संक्रमण से एक और मौत, 24 नए पॉजिटिव मिले
बरेली,अमृत विचार। जिले में रविवार को कोरोना से एक और मौत हो गई, जबकि 24 नए संक्रमित पाए गए। एसीएमओ और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि आईवीआरआई लैब से जांच में हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग धौराटांडा का रहने वाला था। गंभीर बीमारी …
बरेली,अमृत विचार। जिले में रविवार को कोरोना से एक और मौत हो गई, जबकि 24 नए संक्रमित पाए गए। एसीएमओ और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि आईवीआरआई लैब से जांच में हो गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग धौराटांडा का रहने वाला था। गंभीर बीमारी के चलते एसआरएमएस में भर्ती था। इलाज के दौरान ही सैंपल लिया गया। इसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसी बीच इलाज के चलते रविवार को उसकी मौत हो गई।
वहीं, रविवार को 248 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें से 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 16 लोगों की रिपोर्ट आईवीआरआई से पॉजिटिव आई है, बाकी की रिपोर्ट प्राइवेट लैब और ट्रू नैट से पॉजिटिव मिली है। पॉजिटिव रिपोर्ट में 3 बच्चों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें दो 7 वर्ष के और एक 6 वर्ष का बच्चा शामिल है।
