बरेली: कानपुर हादसे से नहीं ले रहे ट्रैक्टर चालक सबक, जान जोखिम में डाल रहे लोग

बरेली: कानपुर हादसे से नहीं ले रहे ट्रैक्टर चालक सबक, जान जोखिम में डाल रहे लोग

बरेली, अमृत विचार। लगातार हो रहे सड़क हादसों से अब भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला पीलीभीत बाईपास पर देखने को मिला। अपनी जान जोखिम में डाल कर एक ट्रैक्टर पर कई लोग सवार दिखाई दिए। यह भी पढ़ें- बरेली: जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता में कॉलेज के खिलाड़ियों ने लगाए दांव …

बरेली, अमृत विचार। लगातार हो रहे सड़क हादसों से अब भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला पीलीभीत बाईपास पर देखने को मिला। अपनी जान जोखिम में डाल कर एक ट्रैक्टर पर कई लोग सवार दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें- बरेली: जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता में कॉलेज के खिलाड़ियों ने लगाए दांव

अमृत विचार फोटो (अरुण मौर्य)

लोग लापरवाही से अब भी बड़े हादसे का संकेत दे रहे हैं। बता दें फिलहाल में ही एक अक्टूबर को कानपुर में बड़ा हादसा हुआ जिसमें 26 लोगों ने जान गवा दी। इस हादसे से पूरा कानपुर दहल उठा था। फिर भी ट्रैक्टर चालक लापरवाही बरत रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: भव्य स्टाल पर की जाएगी ओएसओपी उत्पादों की बिक्री, पीएम देश भर में एक साथ करेंगे शुरुआत