इटावा: स्वर्गीय मुलायम सिंह का छोटा फैन पहुंचा सैफई, अखिलेश यादव से की मुलाकात
सैफई/ इटावा, अमृत विचार। सपा संरक्षक पूर्व रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर से अकेले निकल पड़ा महराजगंज के नौतनवा के ग्राम मल्हनी फुलवारिया का रहने वाला 10 वर्षीय नवरत्न लाल यादव पुत्र सिकंदर यादव आखिरी बार मुलायम सिंह को देखने …
सैफई/ इटावा, अमृत विचार। सपा संरक्षक पूर्व रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर से अकेले निकल पड़ा महराजगंज के नौतनवा के ग्राम मल्हनी फुलवारिया का रहने वाला 10 वर्षीय नवरत्न लाल यादव पुत्र सिकंदर यादव आखिरी बार मुलायम सिंह को देखने के लिए घर पर बिना किसी को बताए अकेले ही 525 किमी दूर सैफई की तरफ निकल पड़ा। वह ट्रेन से इटावा तक पहुंच भी गया, लेकिन रास्ता भटकने की वजह से अपनी मंजिल सैफई तक नहीं पहुंच पाया।
कानपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने उसे रोक लिया और परिवार को जानकारी देते हुए कहा कि मुझे पता चला कि मुलायम सिंह यादव दुनिया में नहीं रहे। इसके बाद जिन कपड़ों में घर पर था, उसी में निकल पड़ा। लक्ष्मीपुर स्टेशन से अकेले ही गोरखपुर से लखनऊ आया। लेकिन इटावा पहुंचकर रास्ता भटक गया, अब कानपुर स्टेशन पर बैठा हूं।
जिसके बाद जमकर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसकी खबर जैसे ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पड़ी उन्होंने आनन-फानन में ही जनपद महाराजगंज के नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना से फोन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संपर्क किया और बच्चे को अपने यहां बुलाने के लिए कहा जिस पर पूर्व विधायक 10 वर्षोय नवरत्न लाल यादव को शनिवार सुबह 8:00 बजे लेकर आई जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बच्चे को गोद में लिया और बच्चे से कहा गई आप पढ़ाई करना चाहते या फिर राजनीत तो बच्चे ने जवाब दिया कि साहब हम पढ़ाई करना चाहते हैं जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आप पढ़ाई करिए जो भी खर्चा होगा ने तुम्हें देंगे आप हमारे परिवार के सदस्य ही। जिसके बाद उन्होंने वहां पर मौजूद कोठी पर रहने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि पहले बच्चे को खाना खिलाइए किचन इंचार्ज ने खाना खिलाया जिसके बाद बच्चा पूर्व विधायक के साथ वापस चला गया।
पूर्व विधायक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हमें कौन द्वारा संपर्क किया गया था कि आप उस बच्चे को लेवा करके आइए जिस पर हम बच्चे को लेवा कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने आए जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नवरत्न लाल यादव को पढ़ाई से लेकर के जो भी खर्चा होगा वह करने के लिए उन्होंने आश्वासन दिया और कहा कि आज के बाद यह बच्चा अपने परिवार जैसा ही है वैसे भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हर किसी को अपना ही मानते हैं। बच्चे के दिल में बहुत बड़ी तमन्ना थी कि हमें अंतिम संस्कार में शामिल होना है। नेता जी की फ़ोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित की। और फोटो देख कर के भावुक होने लगा था।
ये भी पढ़ें-अयोध्या: बकरियों को निवाला बनाने वाला भेड़िया पिंजड़े में फंसा
