रामनगर: पर्यटकों के आने से गुलजार हुआ कार्बेट का पर्यटन जोन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामनगर, अमृत विचार। तीस जून से बंद पड़े कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन को खोले जाने से शनिवार को जिप्सी चालक और होटल कारोबारी काफी उत्साहित नजर आए। बिजरानी के साथ-साथ झिरना, ढेला, पर्यटन जोन भी पर्यटकों से गुलजार रहे। शनिवार को सुबह छह बजे विधायक दीवान सिंह बिष्ट व पार्क निदेशक धीरज …

रामनगर, अमृत विचार। तीस जून से बंद पड़े कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन को खोले जाने से शनिवार को जिप्सी चालक और होटल कारोबारी काफी उत्साहित नजर आए। बिजरानी के साथ-साथ झिरना, ढेला, पर्यटन जोन भी पर्यटकों से गुलजार रहे।

शनिवार को सुबह छह बजे विधायक दीवान सिंह बिष्ट व पार्क निदेशक धीरज पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों के लिए बिजरानी जोन को खोल दिया गया। अब फ़िर से पर्यटक कार्बेट के बिजरानी में कुलांचे भरते हिरणों के झुंड, नाचते मयूर, दहाड़ते बाघों के मनोहारी दृश्य देख सकेंगे। आज सुबह की पाली में 29, शाम की पाली में 22 जिप्सियां बिजरानी में गईं।

जंगल भ्रमण के दौरान पर्यटक काफी खुश नजर आए। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि पर्यटन जोन खोले जाने से रामनगर के व्यापारियों को भी आर्थिक लाभ पहुंचेगा। कार्बेट के निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि बिजरानी जोन के साथ-साथ झिरना और ढेला में भी आज से सैलानियों के लिए नाइट स्टे शुरू हो रहा है। ढिकाला जोन को 15 नवंबर से खोला जाएगा।

बिजरानी जोन की ऑनलाइन बुकिंग 14 नवंबर तक फुल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ढिकाला पर्यटन जोन 15 नवंबर को खोला जाएगा। इस दौरान उपनिदेशक नीरज शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी बिंदर पाल, वन क्षेत्राधिकारी इको टूरिज्म संजय पांडे, विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, ललित आर्य, सचिन आर्य आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार