जीएसटी की जांच : चार तंबाकू कारोबारियों के गोदाम व घर पर डीजीजीआई ने मारा छापा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) टीम ने शनिवार को कायमगंज क्षेत्र मे तीन व कंपिल के एक बड़े तंबाकू कारोबारी के आवास व प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इससे तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया। चारों कारोबारियों के घर में टीम देर शाम तक अभिलेखों की …

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) टीम ने शनिवार को कायमगंज क्षेत्र मे तीन व कंपिल के एक बड़े तंबाकू कारोबारी के आवास व प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इससे तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया। चारों कारोबारियों के घर में टीम देर शाम तक अभिलेखों की जांच पड़ताल करती रही। सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने न तो किसी को प्रवेश दिया और न किसी को घर से बाहर निकलने दिया।

कायमगंज क्षेत्र के रेलवे रोड निवासी तंबाकू कारोबारी हनी अग्रवाल, एलआई डिग्री कॉलेज के पास निवासी कारोबारी अशोक मौर्य, पटवन गली निवासी अंकुर अग्रवाल व कंपिल क्षेत्र में समाजसेवी तंबाकू कारोबारी पुखराज डागा के आवास पर शनिवार सुबह छह बजे टीम ने छापा मारा। परिजन व अन्य लोगों के मोबाइल जब्त कर तंबाकू कारोबार में जीएसटी संबंधी अभिलेखों की जांच शुरू की।

तंबाकू कारोबारी अशोक मौर्या के यहां दोपहर में टीम का एक सदस्य रुपये गिनने की मशीन लेकर गया। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कारोबारी के घर से रुपये बरामद हुए हैं। चिलांका रोड स्थित हनी अग्रवाल के दो गोदाम, अंकुर अग्रवाल के अताईपुर स्थित दो गोदाम पर टीम के सदस्यों ने छापा कर जांच की। कंपिल में समाजसेवी पुखराज डागा श्वेतांबर मंदिर परिसर में बने आवास में रहते हैं। यहीं पर उनका गोदाम भी है।

सुबह पहुंची टीम ने मंदिर के गेट पर ताला दिया। इससे पुजारी व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों के भागने पर सुरक्षा बल के जवानों ने उनको पकड़ कर एक जगह खड़ा दिया। पुखराज डागा घर पर न होने पर उनको फोन कर बुलाया गया। करीब 12 बजे पुखराज डागा आवास पर पहुंचे, तब कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाला गया। यारों कारोबारियों के यहां देर शाम तक टीम जांच पड़ताल करती रही।

श्वेतांबर मंदिर के बाहर काफी भीड़ एकत्र हो गई। कंपिल थानाध्यक्ष व कुछ नेता भी वहां पहुंचे, लेकिन जानकारी कर लौट गए। कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है यहां से दिल्ली, पंजाब व अन्य जगह तंबाकू की सप्लाई होती है। एक सितंबर लखनऊ जीएसटी की एसटीएम के एडिशनल कमिश्नर ने छापेमारी कुछ स्थानों पर छापेमार कर जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा था। उसी को लेकर कायमगंज क्षेत्र में भी छापा मारा गया है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी: कोका कोला कंपनी के प्लांट पर आयकर का छापा, 8 घंटे से चल रही है सघन चेकिंग

संबंधित समाचार