हरिद्वार: वाल्मीकि समाज की शोभायात्रा के चलते लंढौरा में लगी धारा 144
हरिद्वारा, अमृत विचार। लंढौरा में वाल्मीकि समाज की ओर से रविवार को शोभायात्रा निकालने की सूचना दी गई थी। इसके चलते रविवार को क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई। जिसके तहत भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। कई थानों की पुलिस ने लंढौरा में डेरा डाल दिया, जिसके चलते शोभायात्रा …
हरिद्वारा, अमृत विचार। लंढौरा में वाल्मीकि समाज की ओर से रविवार को शोभायात्रा निकालने की सूचना दी गई थी। इसके चलते रविवार को क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई। जिसके तहत भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। कई थानों की पुलिस ने लंढौरा में डेरा डाल दिया, जिसके चलते शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकी।
वहीं इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले बिना अनुमति के वाल्मीकि की शोभायात्रा निकालने को लेकर पुलिस से नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई थी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रशासन ने दो दिन बाद शोभा यात्रा निकालने का मौखिक रूप से आश्वासन दिया था। इस पर पुलिस और खुफिया विभाग से रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन रिपोर्ट में शोभायात्रा निकालने पर विवाद की आशंका जताई गई थी। इसके चलते शनिवार की शाम को क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई थी। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।
