Delhi University: बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों के लिए शुरू परीक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों से बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले लोगों के लिए परीक्षाएं रविवार से शुरू हो गईं। डीयू ने अपने ‘शताब्दी समारोह जश्न’ के तहत पूर्व विद्यार्थियों को परीक्षा देकर अपनी डिग्री पूरी करने का मौका दिया है। डीयू के परीक्षा डीन डी एस रावत ने  कहा कि परीक्षा दो …

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कॉलेजों से बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले लोगों के लिए परीक्षाएं रविवार से शुरू हो गईं। डीयू ने अपने ‘शताब्दी समारोह जश्न’ के तहत पूर्व विद्यार्थियों को परीक्षा देकर अपनी डिग्री पूरी करने का मौका दिया है। डीयू के परीक्षा डीन डी एस रावत ने  कहा कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है और अबतक उपस्थिति अच्छी रही है। डीयू के शताब्दी वर्ष स्थापना के 100 वर्षें में प्रवेश कर गया है।

विश्वविद्यालय ने इसके तहत पूर्व विद्यार्थियों को अपनी डिग्री पूरी करने की सौगात दी है। रावत ने कहा कि ‘शताब्दी समारोह जश्न’ के तहत परीक्षा के लिए यह मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत परीक्षा शुरू हो गई हैं और सभी व्यवस्थाएं की गई हैं तथा परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की जा रही है। परीक्षा के पहले दिन 1,850 से अधिक छात्रों बैठने वाले हैं।

परीक्षा देने के लिए 8560 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है। यह परीक्षा दो केंद्रों-कला संकाय और विज्ञान संकाय में आयोजित की जा रही है। रावत ने कहा कि हर पाली में 18 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। यह परीक्षा 16 अक्टूबर से नौ नवंबर तक आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय अगले साल मार्च में इस तरह की परीक्षाएं फिर से आयोजित करेगा।

ये भी पढ़ें – शिवराज मामा बोले- अंग्रेजी ने हमें गुलाम बना दिया, छात्र इसके मकड़जाल में फंस कर लेते थे आत्महत्या

संबंधित समाचार