Vaishali Thakkar Suicide Case: ‘I Quit…’ ये थे वैशाली ठक्कर के आखिरी शब्द, डायरी में छलका दर्द
मुंबई। पॉपुलर टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वैशाली ठक्कर ने मौत से पहले एक अपना सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने इस सुसाइड नोट में राहुल नाम का जिक्र है। पुलिस को वैशाली ठक्कर की जो …
मुंबई। पॉपुलर टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वैशाली ठक्कर ने मौत से पहले एक अपना सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने इस सुसाइड नोट में राहुल नाम का जिक्र है। पुलिस को वैशाली ठक्कर की जो डायरी मिली है उसमें अपने मां और पिता से माफी मांगी है। डायरी के आखिरी शब्द हैं ‘I Quit’। पुलिस वैशाली के मौत की जांच में जुटी है।
वैशाली ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?
वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में लिखा कि राहुल शख्स ने उन्हें फिजीकली और इमोशनली परेशान किया थाI Quit मां, लव यू पापा मां, मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम… खुश रहना। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मुझे माफ करना.. I Quit. पुलिस के मुताबिक डायरी में जिस तरह से वैशाली ने बातें लिखी हैं उससे लगता है कि वह डिप्रेशन में भी थीं। कुछ समय से उन्हें काम भी नहीं मिल रहा था।

कौन है राहुल?
वैशाली ने अपनी मौत के लिए जिस शख्स को जिम्मेदार ठहराया है वो शख्स राहुल नवलानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल वैशाली का पड़ोसी है, जो कि पेशे से बिजनेसमैन है। वैशाली का घर इंदौर के साई बाग कॉलोनी में है। पुलिस के मुताबिक, राहुल की वजह से ही वैशाली ने अपनी जिंदगी खत्म की है। वैशाली की जल्द शादी होने वाली थी। इस दौरान राहुल एक्ट्रेस को परेशान कर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पड़ोसी वैशाली ठक्कर को कर रहा था परेशान
ACP मोती उर रहमान ने भी बताया कि राहुल, वैशाली का पड़ोसी था। सुसाइड नोट इस बात का इशारा कर रहा है कि वैशाली को वह हैरेस करता था। इसी वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। वह किसी और आदमी से शादी करने वाली थीं और राहुल उन्हें इसी को लेकर परेशान कर रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : वैशाली ठक्कर को परेशान कर रहा था एक्स बॉयफ्रेंड, सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस का दावा
