रामपुर: हार जीत को लेकर दंगल में चले लाठी-डंडे, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला भूबरा में दंगल के तीसरे दिन दूर दराज के पहलवानों का दबदबा बना रहा भारी भरकम कुश्ती के बीच कोटला पंजाब के मौसम अली ने मुजफ्फरनगर के टाइगर को चंद मिनट में ही अपने दांवपेच से चित कर दिया। दर्शकों के भारी उत्साह के बीच समाज सेवी मोहम्मद आजम …

रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला भूबरा में दंगल के तीसरे दिन दूर दराज के पहलवानों का दबदबा बना रहा भारी भरकम कुश्ती के बीच कोटला पंजाब के मौसम अली ने मुजफ्फरनगर के टाइगर को चंद मिनट में ही अपने दांवपेच से चित कर दिया। दर्शकों के भारी उत्साह के बीच समाज सेवी मोहम्मद आजम को आयोजकों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इसी बीच हारजीत को लेकर दंगल में लाठी-डंडे चल गए जिससे अफरा तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें- रामपुर: दस साल बड़े युवक से हो रहा था 13 साल की किशोरी का निकाह, रुकवाया

सोमवार को नगर के मोहल्ला भूबरा में सीतारामपुर मार्ग पर आयोजित दंगल के तीसरे दिन समाज सेवी व सभासद मोहम्मद आजम को आयोजकों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद कुश्ती का दौर शुरू हुआ। कोटला पंजाब के पहलवान मौसम अली ने मुजफ्फरनगर के टाइगर को अपने विशेष दांवपेच से चित कर दिया। इसके बाद राजस्थान के पहलवान बाबा और मुजफ्फरनगर के पहलवान तिलक राज के बीच जोरदार मुकाबला हुआ कई मिनट तक चली इस कुश्ती में राजस्थान के बाबा ने तिलक राज को चित कर दिया दर्शकों के उत्साह को देखते हुए आयोजन कमेटी ने स्थानीय स्तर के पहलवानों के बीच भी कुश्ती कराई।

जिसमें घोसीपुरा के अकरम पहलवान ने भी कुश्ती जीती है। दूरदराज के पहलवानों के साथ-साथ कुश्ती देखने के लिए दूरदराज से यह दर्शक जुटे हुए हैं। वहीं घोसीपुरा और अलीगंज के ग्रामीण हार जीत के दावे को लेकर भिड़ गए। लात घूसों के साथ डंडे भी चल पड़े जिसको लेकर आयोजक कमेटी भी बीच बचाव के लिए बीच में कूद पड़ी। हंगामा बढ़ता देख सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया। उधर चौकी इंचार्ज श्री पालसिंह ने बताया की सूचना पुलिस मौके पर भेजी गई है और मामले को फिलहाल शांत कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: तीन रोवर्स-रेंजर्स भारत स्काउट गाइड में चयनित

 

संबंधित समाचार