हल्द्वानी: 22 से 27 तक बाजार जीरो जोन, स्टेडियम में पार्किंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज पर बाजार में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कुछ अहम कदम उठाए हैं। जिसके तहत बाजार और बाजार क्षेत्र से जुड़ी सड़कों 22 अक्टूबर से 27 तक पूरी तरह जीरो जोन होंगी। कुछ रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे और बाजार जाने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज पर बाजार में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कुछ अहम कदम उठाए हैं। जिसके तहत बाजार और बाजार क्षेत्र से जुड़ी सड़कों 22 अक्टूबर से 27 तक पूरी तरह जीरो जोन होंगी। कुछ रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे और बाजार जाने वालों की पार्किंग की व्यवस्था मिनी स्टेडियम में होगी।

एसएसपी पंकज भट्ट ने त्योहारों से मद्देनजर जिले के सभी थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान शांति और कानून व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। कहा, बाजारों में अभी से गश्त हो और सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मी नियुक्त किए जांए।

टीआई और सीपीयू प्रभारी को ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए कहा। थाना प्रभारी हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, काठगोदाम, मुखानी, बनभूलपुरा को निर्देशित किया गया कि वह अपने थाना क्षेत्रों के होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों में डॉग स्क्वायड व बम डिस्पोजल टीम के साथ लगातार चेकिंग करेंगे। मुख्य बाजारों में फायर ब्रिगेड अग्निशमन उपकरणों से लैस होगी। बैंक, एटीएम और ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी दुरुस्त कराएं।

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 से 27 अक्टूबर के बीच बाजार पूरी तरह जीरो जोन होगा। भारी वाहनों को नैनीताल रोड पर आने की इजाजत नहीं होगी। रोडवेज की बसें भी तीनपानी, गौलापुल से बनभूलपुरा होते हुए आएंगी और जाएंगी। बाकी शहर के यातायात प्लान बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

अप्रिय घटना के जिम्मेदार होंगे चौकी प्रभारी और थानेदार
हल्द्वानी। त्योहारों के मद्देनजर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने भी कुमाऊं पुलिस के साथ वर्चुअल गोष्ठी की और स्पष्ट कर दिया कि किसी भी अप्रिय घटना के लिए चौकी प्रभारी और थानेदार पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। उन्होंने थानेदारों को सीएलजी बैठक के निर्देश दिए और बैरीकेट्स लगाकर चेकिंग करने को कहा। आवश्यक होने पर एसडीआरएफ को भी ड्यूटी हेतु लगाया जाएगा।

शाम चार से रात आठ बजे तक दिखाई दे भारी पुलिस बल
हल्द्वानी। डीआईजी ने अपनी मीटिंग में एक और बात साफ की। उन्होंने सभी थाना प्रभारी यह तय कर लें कि हर रोज शाम चार से रात आठ बजे तक भारी पुलिस बल सड़क पर दिखाई देना चाहिए। मुख्य बाजारों में एएचटीयू, महिला पुलिस और डॉग स्कवॉड की ड्यूटी लगाई जाए। जिला कन्ट्रोल कक्ष प्रत्येक घंटे में सीक्यू करते हुए लोकेशन ले और चौराहों पर अधिक ड्यूटियां लगाई जाएं।

 

संबंधित समाचार