नैनीताल: नैनीताल में 22 से 25 अक्टूबर तक लगेगा पटाखा बाजार
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल के डीएसए मैदान और तल्लीताल बोट स्टैंड पर 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पटाखा बाजार लगाया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने जगह का निरीक्षण कर आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। खास बात यह है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पालिका को पटाखा स्टॉलों से अधिक आमदनी …
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल के डीएसए मैदान और तल्लीताल बोट स्टैंड पर 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पटाखा बाजार लगाया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने जगह का निरीक्षण कर आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। खास बात यह है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पालिका को पटाखा स्टॉलों से अधिक आमदनी होने की उम्मीद है।
नगरपालिका के कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा ने बताया कि डीएसए मैदान में 30 स्टॉल लगाये जाएंगे। वहीं तल्लीताल टोल टैक्स से बस स्टैंड तक 15 स्टॉल के लिए जगह चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रति दुकान का शुल्क 15 सौ रुपये तय किया गया है, जबकि पिछले वर्ष यह शुल्क 12 सौ रुपये था। इसलिए इस बार नगर पालिका को अधिक आमदनी होगी। उन्होंने कहा कि आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं।
जिला प्रशासन को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। बताया कि पहले दिन ही 42 आवेदन मिल चुके हैं। वहीं अभी और आवेदन होने बाकी हैं। बताया कि मानकों के अनुसार ही पटाखा दुकानों के लिए जगह आवंटित की जाएंगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा ने बताया कि दुकानें लगाने के लिए इस बार कुछ शर्तें तय की गई हैं।
स्टॉल लगाने के लिए ये हैं शर्तें-
1.पटाखों के लिए अस्थायी स्टॉल लगाने से पहले भू उपयोग शुल्क पालिका कोष में जमा करना अनिवार्य है।
2.निर्धारित समय के बाद अस्थाई स्टॉल वहां से हटाना होगा।
3.पटाखों के स्टॉल के पास रेता, बजरी, पानी की बाल्टी व अग्निशमन यंत्र रखना आवश्यक है।
4.स्टॉल पर पटाखों की बिक्री के अलावा अन्य किसी प्रकार की वस्तु का विक्रय नहीं किया जा सकता, अगर ऐसा हुआ तो पालिका द्वारा स्टॉल पर विक्रय की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी।
