अलीगढ़: विद्यालय की छत गिरने के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, कई छात्र हुए थे चोटिल
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के बेसवां में प्राइमरी कन्या स्कूल की छत गिरने के मामले प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मामले की जांच आने के बाद की गई है। बता दें कि छत गिरने से वहां पढ़ाई कर रहे 13 छात्रों में से छह मलबे में दबे थे, जिसमें से …
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के बेसवां में प्राइमरी कन्या स्कूल की छत गिरने के मामले प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मामले की जांच आने के बाद की गई है। बता दें कि छत गिरने से वहां पढ़ाई कर रहे 13 छात्रों में से छह मलबे में दबे थे, जिसमें से दो बच्चों के पैर में फ्रैक्चर भी हुआ था।
मामला जिले के इगलास तहसील में बेसवां के मोहल्ला होली गेट स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन का है। जहां बीते 14 अक्टूबर को दोपहर करीब 12:45 बजे पढ़ाई चल रही थी। कक्षा 5 में 13 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। अचानक स्कूल की छत बच्चों के ऊपर आ गिरी। इस दौरान क्लास में पढ़ रहे छह बच्चे मलबे में दब गए थे।
मामले की जांच डीसी निर्माण और खंड शिक्षा अधिकारी इगलास को दी गई थी। यह कन्या प्राथमिक विद्यालय 35 साल पुराना और जर्जर बताया जा रहा था। स्कूल में 106 बच्चे हैं, घटना वाले दिन 52 बच्चे आए थे।
मामले में एसडीएम इगलास और बीएसए ने डीसी निर्माण और खंड शिक्षा अधिकारी इगलास को जांच सौंपी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्कूल के हेड मास्टर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन के दौरान हेड मास्टर दूसरे स्कूल में अटैच रहेंगे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: विवेचना में लापरवाही पड़ी भारी, विवेचक निलंबित
