वारदात : नशे में धुत युवक ने पत्नी की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हरदोई। शराब के नशे में एक युवक ने अपनी बीमार पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के सम्बन्ध में मृतका के ससुर ने मुकदमा दर्ज करवाया था। टड़ियावां थाना क्षेत्र अन्तर्गत के परसपुर निवासी कल्लू की शादी हरियावां थानाक्षेत्र के गौरखेड़ा …

अमृत विचार, हरदोई। शराब के नशे में एक युवक ने अपनी बीमार पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के सम्बन्ध में मृतका के ससुर ने मुकदमा दर्ज करवाया था।

टड़ियावां थाना क्षेत्र अन्तर्गत के परसपुर निवासी कल्लू की शादी हरियावां थानाक्षेत्र के गौरखेड़ा मजरा कुरसेली निवासी मीरा के साथ हुई थी। मीरा के दो बच्चे हैं। वह कई दिनों से बीमार थी। शुक्रवार को वह क्लीनिक से दवा लेकर घर पहुंची थी।

तभी उसका पति कल्लू नशे में धुत होकर घर पहुंचा। इसके बाद वह पत्नी से गाली-गलौज करने लगा। जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो वह बौखला उठा। इसके बाद लाठी-डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल से भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें:-वारदात : अवैध संबंधों में बाधक पत्नी की पति ने गला घोंटकर की थी हत्या

संबंधित समाचार