रामपुर: उत्तराखंड में बिलासपुर निवासी युवक की गोली मारकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक की उत्तराखंड के थाना पंतनगर क्षेत्र में मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या की सूचना पा कर परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवापुर निवासी युवक दलजीत सिंह बाजवा पुत्र चरणजीत सिंह उत्तराखंड के …

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक की उत्तराखंड के थाना पंतनगर क्षेत्र में मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या की सूचना पा कर परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवापुर निवासी युवक दलजीत सिंह बाजवा पुत्र चरणजीत सिंह उत्तराखंड के पंतनगर थाना क्षेत्र में रहता था।

बीती रात उसका अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मामले की तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह

संबंधित समाचार